नेहरू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में संस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


रामपुर(कैमूर) ।। नेहरू युवा केन्द्र कैमूर भभुआँ युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधन में जिला स्तरीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन, रविवार को जिला युवा पदाधिकारी कैमूर के द्वारा प्लस टू नेहरू उच्च विद्यालय नॉहट्टा के प्रांगण में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमल सिंह,प्रोफेसर भरत सिंह राजर्षि महा विद्यालय भगवानपुर,प्रोफेसर राजनाथ सिंह,सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अली अंसारी व जिला युवा पदाधिकारी कैमूर सुशील करोलिया ने संयुक्त रूप से फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सरकारी विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौहट्टा,बहेरी, व प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छत्रायों द्वारा देशभक्ति झांकी के साथ देश भक्ति गीत  अन्य हिन्दी व भोजपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद अंडर फोरतीं एवम अंडर सेवेन्टिन के हॉकी महिला व पुरुष खेलादियों को नेहरू युवा केंद्र कैमूर भभुआ के द्वारा मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कराया गया। वही अंडर फोटीन एवम अंडर सेवेन्टिन के महिला व पुरुष खेलाड़ी पटेल कॉलेज भभुआ प्लस टू नेहरू उच्च विद्यालय नॉहत्त,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नॉहट्टा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरी सहित लगभग छः विद्यालयों की खेलादियों ने भाग लिया था।मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्यों से छात्र,छत्रायों को सम्बोधित कर आगे बढ़ने की प्रेणना दी  वही प्रोफेसर कमला सिंह ने बच्चियों की झांकी को देख कहा की आज के तारीख में महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है।  कार्यक्रम में  उपस्थित महिला व पुरुष व अभिभावक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चे बच्चियों को साहस दे। पढ़ाई के साथ जिस क्षेत्र में बच्चों की रुचि हो उस क्षेत्र में जाने दे रोके नही। बल्कि उनका मनोबल बढ़ाये.इसके बाद प्रोफेसर राजर्षि महा विद्यालय  भगवानपुर के भरत सिंह ने कहा की राष्ट्रवाद से जोड़ना बच्चो बच्चीयों को देश के प्रति प्रेरित करना इस कार्यक्रम के माध्यम से जो प्रस्तुत किया गया यह अपने आप मे गौरान्वित करने की बात है  मन को मोह लिया वही अन्य प्रवक्तायो ने अपने अपने वादी से बच्चों उनके  अभिभावक व उपस्थिल लोगो को सम्बोधित किया।इसके बाद अंत मे कार्यक्रम का जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटम दे सम्मानित कर सभी लोगो को सम्बोधन कर धन्यवाद दे समापन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता ओमप्रकाश राम संचालन हरिचन्द्र प्रजापति रहे संयोजक के रूप में रामप्रवेश तिवारी व सहयोगी के रूप में विंदु साह, दीपक कुमार,संदीप कुमार,सीकेन्द्र कुमार,रंजू विंद, अजय कुमार निसाद सहित अन्य लोग रहे।.इस मौके पर अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह  विरजु पटेल, वीडीसी प्रतिनिधि लडन अंसारी ,अभय द्विवेदी, प्रभु मांझी, हरिशंकर, जितेंद्र ,जोखू, नन्दन पटेल, शिवेंद्र मालवीय एवम सभी प्रखण्ड के एनवाईसी सहित सैकडों की संख्या में महिला ,पुरुष  छात्र छात्रा सहित यूवक व युवकी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट