प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरसी परिवार को किया गया सम्मानित

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी

कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत शिक्षा विभाग कार्यालय में   नियोजित शिक्षकों द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पुष्पा कुमारी को अंग वस्त्र तथा मां कंकाली का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली व उनके विनम्र स्वभाव के साथ लंबित सभी मामलों के त्वरित निष्पादन से प्रभावित होकर कुदरा प्रखंड के 4 दर्जन उपस्थित नियोजित शिक्षकों ने उनका सम्मान किया। इसके साथ बीआर सी परिवार को भी सम्मानित किया गया जिसमें रामप्रकाश साह बीआरपी,राजेश कुमार श्रीवास्तव बीआरपी तथा कमलेश कुमार बीआरपी को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में भी शिक्षा विद्यालय तथा शिक्षको के वेतन से संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार सिंह ने किया।इस क्रम में उन्होंने शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों व विद्यालयों में आने वाले उन अनपढ़ बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए बीआरसी परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने की बात की। जिससे आने वाले समय में एक ऐसे सभ्य समाज का निर्माण हो सके,जिसकी हनक दूर से ही देखा और महसूस किया जा सके। साथ ही साथ एक शैक्षणिक माहौल तैयार कर प्रखंड को जिला में अव्वल स्थान प्रदान करने का महारत हासील हो। इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय देने वाले शिक्षक सत्येंद्र कुमार राम, दिवाकर शर्मा, उपेंद्र शर्मा, तेज बहादुर, पूनम कुमारी, रंजू कुमारी,उषा कुमारी, बंदना कुमारी ज्योति कुमारी,संतोष कुमार भारती,दशरथ पाल सरोज कुमार,मोहम्मद मुस्ताक अंसारी,विद्या कुमारी,पवन कुमार, गुड्डू कुमार,रामचन्द्र सिंह,सचिन सिंह इत्यादी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट