नौ साल सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आकर फिर किया चोरी

कल्याण : मॉर्निंग वॉक करते समय महिला के गले से मंगलसूत्र खिंचकर फरार होने वाले बाइक सवार एक शातिर चोर को कल्याण क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के ऊपर ठाणे के अलग अलग तीन पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज है और यह मकोक़ा के तहत नौ साल की सजा काट कर जमानत पर छुटा था।
       
विदित हो की खड़कपाड़ा पुलिस थाने अंतर्गत तीन तारीख की सुबह एक महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी। ठीक उसी समय एक बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से मंगलसूत्र खिंच लिया और फरार हो गए थे। महिला की शिकायत पर परिसर में लगे सीसी टीवी के आधार पर खड़कपाड़ा पुलिस के साथ साथ कल्याण क्राइम ब्रांच की टीम चोर की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान 6 अप्रैल को एक चोर शहर पश्चिम दुर्गाडी किला के पास आने वाला है ऐसी जानकारी कल्याण क्राइम ब्रांच को मिली।बताए पते पर क्राइम ब्रांच ने अपना जाल बिछा दिया कुछ देर बाद भिवंडी की तरफ से महंमद अंसारी उर्फ़ आजाद अंसारी नामक युवक बाइक से आते हुए पुलिस को दिखाई दिया। नजदीक आते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना गुनाह कूबूल करते चोरी में उसका साथ देने वाले तीन और साथियों का नाम बताया। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि अंसारी के ऊपर ठाणे के राबोड़ी, वर्तक नगर और शांति नगर पुलिस थाने में भी मामले दर्ज है उक्त आरोपी पिछले नौ साल से मकोका के तहत जेल की सजा काट कर जमानत पर छूटा था। स्नैचिंग के दौरान इस्तेमाल में लाया जाने वाला मोबाइल और बाइक पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा अन्य चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट