नौवे वर्ष भी नौ दिनों तक सहयोग सामाजिक संस्था का भक्तिमय कार्यक्रम
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 08, 2022
- 789 views
कल्याण ।। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जहां घर घर माता की चौकी व जागरण का आयोजन किया जा रहा है वही सहयोग सामाजिक संस्था द्वारा लगातार 9 दिन से संगीतमय माता की चौकी का आयोजन इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तजन आकर माता के सुमधुर भजनों को सुन कर झूम उठते हैं ।
बताते चले कि कल्याण पूर्व के चक्की नाका प्रांगण में पिछले 9 वर्षों से लगातार सहयोग सामाजिक संस्था के द्वारा नव दिवसीय माता की चौकी का आयोजन किया जाता है 2 वर्ष कोरोना वायरस के चलते यहां पर कार्यक्रम का आयोजन तो नहीं हो पाया था परंतु माता की स्थापना जरूर की गई थी इस संस्था के पदाधिकारियों की माता के प्रति इस कदर आस्था भाव है कि कभी भी उनका कार्य रुकता नहीं है और 9 दिनों तक लगातार अलग-अलग गायक कलाकार आकर अपने सुंदर व सुमधुर भजनों से लोगों के दिलों को मोह लेते हैं संस्था के अध्यक्ष सीपी मिश्रा, विजय उपाध्याय, प्रवीण तिवारी, रमेश मिश्रा, संजय शुक्ला, संतोष तिवारी, शंकर पांडेय, संतोष पांडेय, रमाशंकर यादव, रोहित दुबे, शिवम मिश्रा, अवधेश सिंह, प्रमोद यादव, संजय दुबे व आशीष पांडेय ने बताया कि इस संस्था में सामान्य लोग जुड़े हुए हैं जो पूरी भक्ति भाव व श्रद्धा से संस्था के लिए समर्पित है उनके द्वारा ही 9 दिनों तक माता की चौकी का सूत्र संचालन कराया जाता है जिसमें नव युवक का भी अधिक समावेश है इस संस्था के द्वारा आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की तादात में लोग महाप्रसाद का लाभ लेते हैं और भंडारे के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया जाता है वही समाज के हर एक तबके के प्रतिष्ठित लोगों का भी स्वागत सत्कार संस्था द्वारा बखूबी पूर्ण किया जाता है ।
रिपोर्टर