
व्याज पर दिए पैसे मांगने गई महिला को उतारा मौत के घाट
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 11, 2022
- 732 views
कल्याण ।। पैसों का लेनदेन मतलब जान का खतरा यह कहावत कल्याण के कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहनेवाली एक पार्लर व्यवसायी महिला पर सटीक रूप से चरितार्थ हुई जहां ब्याज पर दिए हुए पैसे मांगने पर आरोपी ने उससे मौत के घाट उतार दिया और खुद को पुलिस के हवाले भी कर दिया है इस हत्या से परिसर में खलबली मच गई है ।
बता दे की कल्याण पूर्व के गुण गोपाल मंदिर के पास, शास्त्री नगर, चक्की नाका परिसर स्थित राजभर चाल निवासी अजय राजभर ने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाली पार्लर व्यवसायी रंजना राजेश जयसवाल से ब्याज पर पैसे लीए हुए थे रंजना अपना एक लाख रुपया अजय से कई बार मांग चुकी थी परंतु अजय ब्याज के पैसे लौटा नहीं पा रहा था इसी बात को लेकर कई बार उसका रंजना के साथ विवाद भी हुआ था शनिवार की रात 10 बजे रंजना अपने ब्याज पर दिए हुए एक लाख रुपये मांगने के लिए अजय के घर पर आ पहुंची जहां पर पैसे लौटाने को लेकर उसके भाई विजय से दोनों में विवाद हुआ और बात इस कदर बढ़ गयी कि विजय ने चाकू से रंजना पर हमला कर दिया और उसे इस कदर चाकू मारा की रंजना की मौत हो गई वारदात को अंजाम देने के पश्चात विजय कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में जा पहुंचा और उसने सारा वाकया पुलिस को बताते हुए आत्मसमर्पण कर दिया उसके बताए अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख ने अपनी टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंच वहां से मृतक रंजना के शव को कब्जे में ले लिया इस संदर्भ में मृतक रंजना के पति राजेश ने विजय व उसकी माँ लालसादेवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है मामले की वृस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कदम कर रहे हैं ।
रिपोर्टर