दुर्गावती में 15 हजार रुपये लेकर भेजी जा रही पीएम आवास योजना की राशि

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिले के दुर्गावती  प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर लूटपाट हो रही है।  ताजा मामला धढ़हर पंचायत  का सामने आया है जहां बैंक से पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए मिली राशि की निकासी के दौरान आवास सहायक के द्वारा अपने दलाल के माध्यम से पैसे लिए जा रहे हैं। इस तरह का मामला दुर्गावती  प्रखंड के सभी पंचायतों में  है । ताजा मामला धढ़हर  पंचायत के विभिन्न गांव का है जहां  पीएम आवास योजना के तहत प्रथम किस्त  की राशि जो लाभार्थी के खाते में आई थी जब लोग बैंक में पैसा  निकालने पहुंचे तो आवास सहायक के दलाल पहले ही वहां मौजूद थे 20000 की निकासी में 15000 पहले ही काट लिया गया । इतना ही नहीं जो लोग घुस नहीं दे रहे हैं उनके खाते में आवास सहायक के द्वारा पैसा नहीं भेजा जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार धढ़हर पंचायत के ग्राम भानपुर के निवासी  प्रियंका देवी पति बलवंत राम, रूबी देवी पति जसवंत राम  एवं रामाशीष राम वही कुड़ारी गाँव  के माधुरी देवी पति पप्पू राम इन सभी लाभुकों से पीएम आवास योजना के तहत आवाज सहायक के द्वारा 15 हजार रूपये  लिया गया है। इस बात की जानकारी लोगों के द्वारा बीडीसी सदस्य कविता देवी को दिया गया तो उनके द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीडीसी एवं जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया गया  है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट