एक ही परिवार के पांच लोगों का खादान में डूबने से मौत

कल्याण ।। खादान में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतक लोगों में दो महिलाएं और तीन बच्चों का समावेश है। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के संदप गांव के रहनेवाली मीरा गायकवाड़(55) अपनी बहू अपेक्षा गायकवाड़ (30) और तीन बच्चे मयूरेश गायकवाड़(15),नीलेश गायकवाड़(15),मोक्ष गायकवाड़(13) के साथ खादान में कपड़े धोने गयी थी। इसी दौरान खेलते खेलते एक बच्चा खादान में डूबने लगा। बच्चे को बचाने के लिए एक एक करके चारो लोग खादान में कूद गए,लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण पांचों लोग खदान में डूब गए। स्थानिक की मदद से दमकल विभाग ने सभी के मृतक शरीर को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट