दया - करुणा, आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिये कार्यक्रम आयोजित

तलेन ।। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय तलेन के द्वारा  कार्यक्रम मे " दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिकता सशक्तिकरण "  इस विषय  पर रखा गया था जिसमें मुख्य रुप से राजगढ़ से जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी , अरविंद राजपूत पुलिस अधीक्षक, रिटायर्ड बैंक मैनेजर अरविंद सक्सैना , सेवानिवृत्त नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर सुनील मुकाती , मान सिंह  यादव, हरि सिंह  केशवाल, लक्ष्मी नारायण यादव , वही पत्रकार अवध नारायण  उपाध्याय   ,  पत्रकार मुकेश यादव   पत्रकार सतीश यादव ने  ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी  तलेन सेवाकेंद्र की संचालिका सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया इस कार्यक्रम  में कुमारी पूजा ने सभी अतिथियों का स्वागत नृत्य कर अभिनंदन किया इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प , तिलक से स्वागत किया गया । राजगढ़ से पधारी हुई मधु दीदी जी ने कहा करुणा और दया हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं  दया सभी के मन में आता है सभी के प्रति भाव उत्पन्न होती है लेकिन कभी-कभी किसी व्यक्ति से मनमुटाव होने से हम उस बात को गांठ बांध कर रख लेते हैं जिसके कारण से दया की भावना खत्म हो जाती है और घृणा भावना उत्पन्न हो जाती है हम सभी उस परमात्मा की संतान यह बात अगर याद रखें तो इस संसार में सभी के अंदर दया और भावना बरकरार रहेगी दया वह शक्ति है।  इस मौके पर नगर के नागरिक उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट