
रियल इस्टेट व्यवसायी का नशेड़ी नें मारकर तोड़ा जबड़ा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 12, 2022
- 426 views
कल्याण ।। लोढ़ा हैवेन निवासी रियल इस्टेट व्यवसायी ललित जगन्नाथ काशीकर 8 जून को गोदावरी बिल्डिंग के नजदीक स्थित पान की टपरी पर पान खाने गए थे इसी बीच नशे में धुत प्रद्युम्न नामक व्यक्ति वहां पर आया और ललित को बगल हटने को बोला इस पर ललित ने कहा कि वह पान लेकर जा रहा है लेकिन आरोपी प्रद्युम्न नें उसके साथ गाली गलौज करते हुए रॉड से ललित के जबड़े पर प्रहार कर दिया जिसके कारण उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। मानपाड़ा पुलिस ने ललित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 326, 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर