टेक्नीशियन की सावधानी से भातसा विद्युत निर्माण केंद्र में टला बड़ा हादसा - विधायक ने किया सम्मानित

कल्याण ।। मुंबई को सबसे ज्यादा पेयजलापूर्ति करने वाले भातसा नहर के विद्युत निर्माणकेन्द्र में पानी का पाईप टूटने से विद्युत् केंद्र पानी में डूब गया था और बड़ा हादसा होने की संभावना दिखने लगी थी।  लेकिन वहां मौजूद टेक्नीशियन पी सोनार ने इनलेट वॉल्व तुरंत बंद किया , इसके बाद १०० के वी क्षमता का जनरेटर भी बंद किया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।  

सोनार के  इस अद्भुत कार्य के लिए स्थानीय विधायक दौलत दरोडा ने पत्र देकर सोनार का सम्मान किया।  

बता दें कि जल भराव की स्थिति में यदि तुरंत वाल्व बंद ना किया जाता तो बड़े पैमाने पर विस्फोट होकर नजदीक के गांवों में बाढ़ की स्थिति बन जाती और बड़े पैमाने पर जान - माल का नुक्सान हो सकता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट