भारी बरसात से कल्याण के खाड़ी किनारो पर बने घरों में घुसा पानी

कल्याण : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात ने कल्याण डोंबिवली शहर में त्राहि-त्राहि मचा दिया है कल्याण के खाड़ी से सटे तबेलो में भारी बरसात के कारण पानी घुस गया हालांकि वहां से जानवरों को सुरक्षित सड़कों पर लाकर बांध दिया गया ।

विदित हो कि कल्याण डोंबिवली शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते निचले भागों में पानी का जमाव हर बरसात में देखने को मिलता है वहीं खाड़ी किनारे बने तबेले पानी में लबालब डूब जाते हैं इसी क्रम में लगातार हो रही तेज बरसात के कारण खाड़ी से सटे घरों व तबेलों में पानी भर गया हालांकि कोई बड़ी घटना होने से पूर्व ही मनपा ने खाड़ी से सटे भागों में रहने वाले लोगों को  जानवरों को वहां से हटाने का निर्देश दे दिया था जिसके कारण कोई इस घटना में हताहत नहीं हुआ लेकिन भरी बरसात में जानवर सड़क के किनारे बांध दिए गए लोगों को तो छत मिल गई परंतु जानवरों के लिए छत नसीब नहीं हुई बता दें कि इन खाड़ी किनारे बने तबेलो में करीबन 5000 से अधिक भैंस व गाय मौजूद है वही प्रभाग अधिकारी सुधीर मोकल ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के तहत खाड़ी परिसर में अलर्ट जारी कर दिया गया था इसके साथ ही इन भागों में रिक्शे द्वारा लोगों को इन परिसर को जल्द से जल्द खाली करने का भी निर्देश दिया जा रहा है मनपा हर तरह से बरसाती आपदा का सामना करने के लिए तैनात है वह हर स्तर पर निचले भागों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश लगातार दे रही है परंतु इसी तरह बरसात होती रही तो कल्याण के हालात और भी बिगड़ सकते हैं प्रभात अधिकारी ने बताया कि लगातार बरसात के कारण शहर के नालों से होकर खाड़ी में जाने वाला पानी शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है खाड़ी उफान पर होने की वजह से पानी शहर में ही घुस रहा है जिसके कारण यह निचले भाग को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है जब तक खाड़ी में उठा तूफान शांत नहीं होगा तब तक शहर के इन भागों में घुसा हुआ पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होगा बताते चलें कि अगर इसी तरह बरसात लगातार होती रही तो हालात बद से बदतर भी हो सकते हैं और स्थिति पुनः 26 जुलाई जैसी भयानक भी हो सकती है इसमें कोई संदेह नहीं है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट