आईसीआईसीआई बैंक के एमआईडीसी शाखा में करोड़ो रुपए की हेराफेरी

कल्याण ।। डोंबिवली के एमआईडीसी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के शाखा में करोड़ो रुपए का हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घपला कोई और नहीं बल्कि बैंक में काम करने वाले रिलेशनशिप मैनेजर और उसके साथियों ने मिलकर किया है।

मानपाड़ा पुलिस के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर आशीष  और उसके साथियों ने ग्राहकों को धोखे में रखकर बिना बताए एफडी के अगेंस्ट में ओवरड्राफ्ट फैसलिटी के माध्यम से करोड़ो रुपए निकाल लिए। इसके अलावा ग्राहकों ने इन्वेस्टमेंट के लिए जो धनादेश दिया था उसमें जाली हस्ताक्षर करके कुल 3 करोड़ 57 लाख 49 हजार 141 रुपए निकाला गया। इस बात की खबर जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो आईसीआईसीआई बैंक में खलबली मच गई। उसके बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन अशोक मालवी ने रिलेशनशिप मैनेजर आशीष याख़्मी और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की। फिलहाल डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट