अग्रवाल समाज कल्याण ने बाटे छाते एवं पाठ्यसामग्री

कल्याण ।। विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण ने उल्लासनगर स्थित शांतिग्राम विधामंदिर(प्राथमिक) के जरूरत मंद बच्चों को छाते एवं पाठ्यसामग्री वितरित की,समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया की समाज ने इससे पहले उल्लासनगर स्थित आम्रपाली विधालय मे भी जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा साम्रगी ,जीवन संवर्धन फाउंडेशन द्वारा सचांलित गऊ शाला में गाय़ो के लिये चारा एवं उनके द्वारा संचालित अनाथालय मे रहने वाले बच्चों को खाध्य साम्रगी उपलब्ध कराई, समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज शीध्र ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिये डोम्बीवली, अबंरनाथ, टिटवाला जैसे स्टेशन पर ठंडे पानी का प्याऊ लगाने जा रहा है,कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाज के रजनीश अग्रवाल, अनिल बंसल, तुलसी राम बसंल, आशिष  गर्ग, संजय कदम,एम डी श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा,कार्यक्रम का संचालन स्कूल के अधयापक अमूल धुरवे एवं उपस्थित लोगों का आभार मुख्य अधयापिका धोडके मैडम ने किया, उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए समाज द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए ,आगे भी स्कूल मे पढ़ने वाले गरजू छात्रों की मदद करने की सलाह दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट