
एक महीने बाद भी नही निकल पाया रामगढ़ में प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का पत्र
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 23, 2022
- 368 views
रामगढ़ कैमुर ।। पंचायतीराज विभाग पटना द्वारा निर्गत पत्र पत्रांक:-5656दिनांक 20/06/2022 के आलोक मे अपने प्रखंड रामगढ़ का त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण का पत्र एक महीने से ऊपर हो जाने के बाद भी नही निकल पाया है।जिले के और प्रखंड मे प्रक्षिक्षण का पत्र जारी कर दिया गया है।साथ ही कई जगहों पर प्रशिक्षण हो भी रहा है। कैमूर जिले के कई प्रखंडों मे चयनित स्वच्छताग्रही का भी प्रक्षिक्षण समाप्त हो चुका है।प्रखंड के लगभग 6 पंचायतों का प्रधानमंत्री स्वच्छता के तहत चयन सॉलिड लिक्विड वेस्ट मेटेरियल मैनेजमेंट(SLWMM)के लिए किया गया है।इसमे सिसौड़ा पंचायत भी एक है इस पंचायत मे अभी तक हर वार्ड से एक ही स्वच्छताग्रही का चयन किया गया है।जबकि प्रत्येक वार्ड से दो स्वच्छताग्रही का चयन करने का निर्देश है। रामगढ़ प्रखंड मे यह लेट लतीफी सरकारी कर्मियों के उदासीन कार्यशैली को दर्शाता है।
खबर लिखने से पहले पंचायतीराज रामगढ़ के लेखा सहायक जयकिशोर से फोनिक बातचीत के अनुसार एक दो दिनो मे पत्र निकल जायेगा।संभावित तिथि 02/08/2022से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,का प्रशिक्षण दिया जाना प्रारंभ हो जाएगा।इसके बाद सरपंच, पंच, वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बात यह है कि जिले के लगभग लगभग सभी प्रखंडों का प्रशिक्षण समाप्ति कि ओर है या समाप्त हो चुका है इस स्थिति में रामगढ़ ही सबसे पीछे क्यों रह गया है
रिपोर्टर