फरार चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


रामपुर(कैमूर) ।। करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यालय में पूर्व से केस के फरार चल रहे चार वारंटी को शुक्रवार की रात्रि में अलग अलग गांवो से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर  गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ  सिंघम एलटीएफ प्रभारी राजीव रंजन,से मिली जानकारी के अनुसार न्यालय के निर्देशानुसार अलग अलग केसों में फरार चल रहे चार वारंटी को गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात्रि में चार गांवो से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।वही यह भी बताया कि चारो गिरफ्तार वारंटी सबार गांव के स्वर्गीय टेंगर पासवान के पुत्र संजय पासवान,कुराड़ी गांव के सीताराम सिंह के पुत्र छोटेलाल सिंह.बराव गांव के गया पासवान के पुत्र निवास पासवान व करमचट गांव के बचाधारी यादव के पुत्र महेंद्र यादव बताये जा रहे है। उक्त चारो वारंटी को पीएचसी में स्वास्थ्य जाँच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया।छापामारी के दौरान थानाध्यक्ष एएसआई व सस्त्रबल मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट