जनता दरबार में 3 मामले हुए निष्पक्ष रुप से निष्पादित

कुमार चन्द्रभूषण तिवारी कि रिपोर्ट


कुदरा(कैमूर) ।। थाना परिसर में हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं एस आई सह थाना प्रभारी सचिन कुमार के संयुक्त बैठक में भूमि संबंधित मामलों के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें की अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त बैठक में भूमि संबंधित मामलों के लिए अंचल वासियों द्वारा 4 आवेदन जमा किया गया। जिसमें से की एक मामले का निष्पादन किया गया। तीन मामले द्वितीय पक्ष ना होने की वजह से निष्क्रिय हुआ। द्वितीय पक्ष को अगले शनिवार के लिए आने हेतु समन जारी किया गया। एवं पुराने दो मामले को पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रुप से निष्पादित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट