
आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 25, 2022
- 455 views
राजीव कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। प्रखंड अंतर्गत सिसौड़ा गांव के 25 वर्षीय मैनेजर कुशवाहा के पुत्र की आज दोपहर 2 बजे आकाशिय बिजली के सम्पर्क मे आ जाने से मौत हो गई।
मृतक के शरीर को अन्तःपरिक्षण (पोस्टमार्टम)के लिए भभुआ भेजा जाएगा।मृतक के दो पुत्री एवं एक पुत्र है।बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखने वाला अपने पिता एवं परिवार का सहारा था।मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है।खबर लिखे जाने तक लोग मृतक के शरीर को लेकर थाने जाने की तैयारी मे थे।
मृतक अपने भाई बहनों मे सबसे बड़ा था उसके बाद 4 बहने हुई एक छोटा अविवाहित भाई एवं एक छोटी अविवाहित बहन है।तीन बहनो की शादियां हो चुकी है।
रिपोर्टर