भदोही बार एसोसिएशन तहसील औराई के वकील उपजिलधिकारी से नोक झोक

भदोही । भदोही जनपद मे यह मामला कभी भदोही तहसील मे कभी दिखता था अब यह हुआ की  उपजिलाधिकारी औराई की कार्यशैली पर भड़क गए और न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। वकीलों का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक प्रस्तावना पारित किया गया था जिसे उप जिलाधिकारी के समक्ष भेजा गया। आरोप है कि एसडीएम ने शोक प्रस्ताव को फाड़ कर फेंक दिया।

महामंत्री राजीव कुमार राय सहित कई अधिवक्ताओं का आरोप है कि औराई उपजिलाधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक प्रस्ताव दिया। जिसे उपजिलाधिकारी ने फाड़कर फेक दिया। साथ ही अपने कर्मचारियों को यह आदेश दिया कि यहां के अधिवक्ताओं को बाहर कर दिया जाय। एसडीएम के इस दुर्व्यवहार से औराई तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम औराई के विरूद्ध स्थानांतरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। साथ ही न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को भी मोबाइल से इस प्रकरण की जानकारी दी। इस मौके पर उमाकांत उपाध्याय, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,विष्णु कांत,परमानन्द,अशोक कुमार आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट