सुरियावा नगर में हो रहा है सड़क पर अवैध कब्जा ,प्रशासन मौन

भदोही जनपद में सरकार जहां एक ओर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर सख्ताई से कार्रवाई करने का दावा करती है। वहीं सुरियावा  में ज्यादातर जगह पर सड़कों की आड़ में धड़ल्ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं जिन्हें कोई पूछने वाला ही नहीं है। जहां भी सड़क बनाई जाती है वहां जगह की चौड़ाई सरकारी रिकाॅर्ड में ज्यादा होती है। जबकि उसे बनाते समय कम चौड़ा किया जाता है। जिससे उस जगह के आसपास रहने वाले मौका देखते ही उस खाली पड़ी सरकारी जगह को कब्जा करने लगते है एक मामला सुरियावा नगर का है ।

खबर की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

आप को बता दे की सुरियावा नगर में दो ब्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा बहुत ही तेजी हो रहा है  पहले एक ब्यक्ति सड़क पर ही सीढ़ी बनाने लगे  उसके बाद बड़ी गाड़ी आने-जाने को लेकर बिरोध का चर्चा बना रहा लेकीन नगर पंचायत के अधिकारी मौन रहे उसके बाद दुसरे पक्ष द्वारा भी सड़क पर निर्माण शुरु कर दिया गया नगर में हाहाकार मच गया वही नगर पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल लाल कनौजिया ने कहा की सड़क पर हो रहे अवैध कब्जा    पहले रोका गया लेकीन कोई फर्क नही पड़ा जब हमने पुलिस को सूचना दिये तो कहा गया की हमारे पास फोर्स उपलब्ध नही है कल ईओ सुरियावा को जानकारी देकर अवैध कब्जा हटाया जायेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट