पत्रकार, समाजसेवी को फर्जी मुकदमे में फंसाये जाने की निंदा

सुरियावां, भदोही ।। सुरियांवा क्षेत्र के युवा पत्रकार व समाजसेवी दिनेश यादव के ऊपर कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर उनके ऊपर फर्जी मुकदमें करने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई । बैठक खरगपुर बाजार में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी कन्हैया लाल यादव उर्फ़ पिंडी यादव ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह से सामाजिक कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है जो कि एक निंदनीय है ।उन्होंने कहा कि दिनेश यादव समाज,न्याय व युवाओं के लिए अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए युवाओं में उनकी लोकप्रियता बढती देख कुछ लोगों को नागवार लग रही है इसीलिए उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर उनकी छवि खराब करना चाहते है । वही साधन सहकारी समिति महजुदा के अध्यक्ष राम बहादुर बिंद ने कहा कि दिनेश यादव दादा हमेशा छात्र,नौजवान,किसान आदि लोगो के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते है दिनेश को फर्जी मुकदमा में फसाया  गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे क्योंकि दिनेश ने हमेशा दबे,शोषित वर्गों का साथ दिया है जिससे लोग उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा कर उनके कैरियर को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। इस अवसर पर जवाहरलाल यादव, धर्मदेव मिश्रा,रामचंद्र एडवोकेट, हुबलाल,  सुभाष  ,नायाबआदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट