लाभार्थी खुद अपने पैरों पर मार रहे कुल्हाड़ी - मुखिया जन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर में पंचायती राज प्रखंड पदाधिकारी से मिलने के बाद, मीडिया के समक्ष मुखिया जनों द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि,नल जल योजना सुदृढ़ रूप से सुचारू करने में लाभार्थी बन रहे रुकावट।लाभार्थियों द्वारा जगह-जगह पानी का पाइप तोड़ दिया जाता है। तो अधिकांश लोगों के द्वारा पीतल के लगे हुए टोंटी को चुरा कर बेच दिया जाता है। जिससे कि पानी फालतू बहते रहता है जिससे कि हर घरों तक पानी पहुंचने में समस्या उत्पन्न हो रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोगों द्वारा मवेशी धुला जाता है तो कुछ लोग खेतों में लगे सब्जियों की खेती सिंचने लगते हैं।आखिर हमलोगों कहां कहां तक देखेंगें।अनेकों बार बार घर-घर में टोंटी लगवाया गया पर मामला जस का तस है लाभार्थियों को खुद भी ध्यान देने की जरूरत है। उक्त समय नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू, डेरवाँ पंचायत के मुखिया शिवम सिंह, सलथुआँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनजीध मिश्र, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट