जल्द खुलने वाला है ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ का नामांकन पोर्टल

राजीव कुमार पांडेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ (कैमूर) ।। ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़   में आरा से फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तीन सदस्यीय डीन की टीम का आगमन हुआ। टीम मे वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सिन्हा, सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यादवेंद्र सिंह व एचडी जैन कॉलेज के एमबीए के डायरेक्टर प्रोफेसर जितेंद्र कुमार  थे। टीम का जांच उद्देश्य स्नातक के सभी संकायों में मौजूद शिक्षकों की जांच करना रहा। बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य सीतामढ़ी त्रिपाठी ने टीम को सभी 35 शिक्षकों की सूची सौंपी। सूची में कला संकाय के 22 ,विज्ञान संकाय के 10 ,व वाणिज्य संकाय के 3 शिक्षकों की सूची की टीम द्वारा जांच किया गया। जांच टीम ने बताया कि यहां सब कुछ ठीक है स्नातक में नामांकन के लिए पहली लिस्ट जारी हो गई है ऐसे में देर की संभावना नहीं के बराबर है जांच के दौरान कॉलेज के सचिव डॉ राधामोहन सिंह ने सदस्यों को कॉलेज की खूबियों व बारीकियों से टीम को अवगत कराया। टीम के द्वारा बताया गया कि रिपोर्ट विश्वविद्यालय के वीसी को सौंपने के उपरांत ही नामांकन पोर्टल चालू कर दिया जायेगा। जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज की आधारभूत संरचना इतनी समृद्ध है कि यहां सीटें बढ़ाने में कोई बाधा समझ में नहींआ रही है ।यह कॉलेज प्रबंधन पर निर्भर करता है ।सीटें बढ़ाने के लिए कुलपति से डिमांड करनी होगी ।प्रिंसिपल सीतामढ़ी त्रिपाठी ने बताया कि पहले कॉलेज में कला संकाय में 550 ,विज्ञान संकाय में 250 व वाणिज्य संकाय मे 150सीटें थी।इस आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीटें बढ़ सकती हैं।

विदित हो कि पिछले हफ्ते ही ग्राम भारती बालिका  विद्यापीठ को राज्य सरकार से स्नातक की संबद्धता प्राप्त हुई है। 4 साल पूर्व ही मानक के अनुसार जमीन नहीं होने के कारण स्नातक की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के प्रयासों से बालिका विद्यापीठ के नाम 88 लाख में 2 एकड़ 85 डिसमिल जमीन खरीदी गई। विद्यालय की जमीन पूरी हो जाने पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जमकर पहल की जिसका नतीजा रहा कि जीबी बालिका विद्यापीठ को स्नातक का संबद्धता मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट