ग्लोबल इंस्पिरेशन अवार्ड से नवाजे गए डॉ. आचार्य शंकर

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।। कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बैजनाथ गांव के निवासी डॉ. आचार्य शंकर को लंदन पार्लियामेंट स्थित टेरेस पवेलियन में ग्लोबल इंस्पिरेशन अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. शंकर को प्रतिष्ठित अवार्ड  नवभारत महोत्सव में ब्रिटिश सांसद धीरेंद्र शर्मा ने अपने हाथों प्रदान  किया। ब्रिटेन में भारत के आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर नवभारत महोत्सव आयोजित किया गया। यह अवार्ड आचार्य शंकर के द्वारा 20 से अधिक देशों में प्राच्य ज्योतिष विद्या व वास्तुशास्त्र के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने के साथ - साथ सनातन वांग्मय का प्रचार प्रसार करने के उपलक्ष्य मे प्रदान किया गया।बता दें कि डॉ.शंकर बैजनाथ गांव के ज्योतिषाचार्य पंडित रामेश्वर शास्त्री के पुत्र हैं।भारत के ज्योतिषाचार्य अपने विद्या के धाक को पूरी दुनिया मे फैला कर अपने मातृभूमि का नाम रौशन कर रहे हैं।अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी गांव के प्रो.पतंजलि मिश्र ने बीएचयू के वेद विभाग का विभागाध्यक्ष बन कैमूर जिले का मान बढ़ाए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट