बच्चा चोर समझ विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस हवाले

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव के ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर गिरोह का, सदस्य समझकर पकड़ लिया किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने महिला को परिजनों के हवाले किया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव में, एक अनजान महिला इधर से उधर भटक रही थी, जिसे देखकर ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के शक में पकड़ लिया एवं थाना प्रशासन को सूचित किया।थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश में मौके पर पहुंच प्रशासन द्वारा महिला को थाना लाया गया।थाना लाने के बाद पूछताछ के दौरान महिला ने अपना घर बक्सर जिला बताया। पूछताछ के क्रम में प्रशासन को मालूम पड़ा कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। महिला द्वारा बताएं पते पर जब जांच किया गया तो जानकारी मिला  कि महिला का नाम उर्मिला देवी पति बलदेव चौबे, ग्राम-तेलहरा, थाना-राजपुर, जिला-बक्सर के निवासी है। जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है, एवं कुछ समय से घर से गायब है। इसकी सूचना मिलते ही महिला के परिजनों द्वारा, मंगलवार को कुदरा थाना प्रभारी से मिलते हुए महिला को अपने साथ ले जाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट