
23 घण्टे बाद नदी में उतराया मिला अधेड़ का शव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 21, 2022
- 291 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
नुआंव ।। थाना क्षेत्र के पजराव गांव आए अधेड़ का शव कर्मनाशा नदी में उतराया मिला। प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी उसका शव मंगलवार को बरामद नही किया जा सका। बताते चलें कि मृत अधेड़ भभुआ थाना के छावनी मुहल्ला का रहनेवाला 45 वर्षीय रामलाल मुसहर था। वह मंगलवार को पजराव गांव अपने ससुराल आया था। पृत पक्ष की श्राद्ध की तिथि पर मुंडन करा गांव के समीप स्थित कर्मनाशा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और पानी की तेज धार के साथ लापता हो गया। बुधवार सुबह से नाव के सहारे शव की खोज में निकले सीओ बद्रीप्रसाद गुप्ता ने डूबे स्थान से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे उतराए देखा। जिसे बाहर निकाल पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।
रिपोर्टर