
नोनार गांव मे चोरी का समान बरामदगी को लेकर कुआं के पानी को निकालने का कार्य जारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 22, 2022
- 604 views
कावेरी पाइप दुकान मालिक की मौजूदगी मे स्वयं के खर्च द्वारा कार्य का संपादन
राजीव कुमार पाण्डेय, रामगढ़।। नोनार गांव मे एक कुआं से पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है इसके पीछे का कारण चोरों द्वारा यह कबूल करना की चोरी का समान कुआं मे छिपाया गया है।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बाहर बसे यादव समुदाय के डेरा के पास तिवारी जी के कुएं का पानी होंडा मोटर पंप की सहायता से लगभग पिछले 8 घंटे से निकालने का कार्य किया जा रहा है। कुआं मे लगभग 40फिट पानी का होना बतलाया जाता है।यह कार्य दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है।चोरों द्वारा कबूली के आधार पर चोरी का अन्य सामान जैसे कंप्यूटर ,हार्डडिस्क और अन्य समानों का कुएं के अंदर होना है।
गौरतलब हो कि दुर्गावती थाना प्रशासन को दिनांक 19/09/2022 को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी चोरों का एक गिरोह व चोरी के समान के साथ बरामदगी हुई थी।जिसमे अशोक कुमार पिता- स्वo तेज बहादुर यादव ग्राम - नोनार, प्रीतेश कुमार सिंह पिता- नंदलाल सिंह ग्राम - नरहन (बड़ौरा),मदन साह पिता स्व o रामलाल साह ग्राम - बड़ौरा, नीतीश कुमार पिता नंदलाल सिंह ग्राम नरहन (बड़ौरा),रुदल कुमार पिता स्वo सरजू कुशवाहा ग्राम- इशरी ये सब रामगढ़ प्रखंड के निवासी हैं इनके अलावा चंद्रमोहन कुमार पिता रामअक्रोश यादव ग्राम- धनेछा,दुलार यादव पिता सुब्बा पति यादव ग्राम - धनेछा दुर्गावती प्रखंड के रहने वाले हैं इनके पास से 22 समरसेबल मोटर मशीन,4बड़ा स्टार्टर,1छोटा स्टार्टर,1अपाची मोटरसाइकिल,1लोहे का खंती,टोचन तार 4बंडल व 5मोबाइल बरामद हुआ था।
बताते चलें कि दिनांक04/08/2022 की रात्रि मे दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेछा स्थित एनएच 2के बगल मे कावेरी पाइप दुकान से समरसेबुल मोटर मशीन,टोचन वायर,स्टार्टर मशीन,सहित अन्य समानों की चोरी हुई थी।
रिपोर्टर