युवती की रेप के बाद हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


अधौरा।। कैमूर जिला के अधौरा प्रखंड मे बीते 10अगस्त को जंगल में बकरी चराने गई युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले का खुलासा कैमूर एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया ।मामले मे हत्यारा उमेश सिंह पिता -नागेश्वर यादव अधौरा का रहने वाला है।हत्यारा के पास से खून लगा कुल्हाड़ी व मृतिका का मोबाइल की बरामदगी हुई है।विदित हो कि इस मामले मे अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी लेकिन कैमूर पुलिस प्रशासन ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए मामले का आज निष्पादन कर दिया।जानते हैं मामला कैसे घटित हुआ अभियुक्त उमेश सिंह यादव बराबर बंधागांव जाता था एवं रेहन पर खेती करता था।गाय चराने हेतु जंगल के रास्ते होकर वादी का गांव बंधा जाता था मृतिका बराबर लड़कों जैसा कपड़ा जींस पैंट शर्ट बेल्ट पहनती थी तथा लड़कों जैसा व्यवहार करती थी उमेश बराबर उस लड़की को टोका करता था एक बार मृतिका अपनी मां से शिकायत की थी तो मां समझाते हुए बोली कि अधौरा के उमेश भैया हैं जो इस तरह के नहीं हैं घटना के दिन अभियुक्त करीब 12:00 से 3:00 बजे शाम तक घटनास्थल पर था एवं मृतिका भी बकरी लेकर उसी जंगल में थी तकनीकी एवं ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्राथमिकी अभियुक्त उमेश यादव के विरुद्ध आरोप प्रमाणित हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट