अग्निशमन कर्मियों ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण

जिला- संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा दशहरा त्योहार के मद्देनजर, मोहनियाँ अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का जगह-जगह निरीक्षण किया गया।साथ ही बिहार अग्निशमन अधिनियम 2014 की धारा 25, 26, 27 के अधीन बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के नियम 15 (क) के अंतर्गत यह निर्देश दिया गया कि, किसी भी दशा में पंडाल 3 मीटर से कम ऊंचाई की ना लगाया जाए। पंडाल बनाने में सिंथेटिक सामग्री से बने कपड़े या रस्सी का प्रयोग ना किया जाए। पंडाल के चारों तरफ 4-5 मीटर खुला स्थान होना चाहिए,जिससे कि लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें। पंडाल बिजली के लाइन के नीचे किसी भी दशा में ना लगाया जाए।कोई भी पंडाल रेलवे लाइन बिजली के सब स्टेशन चिमनि भट्टी से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर लगाया जाए। बाहर निकलने का गेट 5 मीटर से कम चौड़ा ना हो, यदि रास्ता बनाया जाए तो वो कम से कम 5 मीटर से कम ऊंचाई ना हो। पंडाल से बाहर निकलने के लिए कम से कम दो रास्ते हो, जहां तक संभव हो सके दोनों रास्ता एक दूसरे के विपरीत दिशा में हो। बाहर निकलने के गेट समुचित संख्या में उचित तरीका से बनाए जाएं। ताकि किसी भी दशा में पंडाल के किसी भी स्थान से किसी व्यक्ति को बाहर निकलने हेतु 15 मीटर से अधिक दूरी न तय करनी पडे़। कुर्सियां दोनों किनारे से 1.2 मीटर जगह छोड़कर लगाई जाए वही 12 कुर्सियों के बाद 1.5 मीटर की जगह छोड़ी जाएँ। एवं इसके बाद पुनः 12 कुर्सियां लगाई जा सकती हैं।कुर्सियों को 10की कतारों के बाद 1.5 मीटर की जगह खाली छोड़ी जाएँ। बिजली की तार किसी भी दशा में खुले नहीं होने चाहिए, जहां तक संभव हो पोर्सलिन का प्रयोग करना चाहिए। पंडाल के अंदर किसी भी दशा में भट्टी का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, अगर करना ही पड़े तो टीन का सेड लगा कर किया जाएं जो पंडाल से अलग हो।आतिशबाजी का प्रयोग पंडाल के निकट अथवा अंदर ना करें। पंडाल के अंदर तथा निकट धूम्रपान ना करें। पंडाल में प्रयोग आने वाले कपड़ों को अग्नि निरोधक  घोल से उपचारित करें। उक्त निर्देशों के साथ ही आग्रह किया गया कि, अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें। एवं किसी भी तरह की अग्नि संबंधित सूचनाओं के लिए अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचित करें।उक्त अवसर पर मोहनियाँ अग्निशमन पदाधिकारी जगदीश राम, कुदरा थाना अंतर्गत पदस्थापित अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार, अमित कुमार, गौतम कुमार, गौरीशंकर, प्रमोद पाठक, विजय शंकर पाठक उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट