
दो ट्रैक्टर हुआ चोरी एक की ट्राली हुआ बरामद जांच जारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 30, 2022
- 395 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के आरडी 184 चौरासीया स्थित किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय के, बजरंगबली मिनी राईस मिल से दो टैक्टर गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई,चोरी का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया प्रशासन द्वारा छानबीन करने के बाद एक ट्रैक्टर का ट्राली थाना क्षेत्र के थिलोई गांव के समीप पुल के पास बरामद किया गया। इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के ठकूरहट ग्रामवासी शशिकान्त पाण्डेय उम्र 26 वर्ष पिता वीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मैं अपना स्वराज ट्रैक्टर लाल रंग का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 जी ए 7241 ट्राली सहीत आरडी 184 अपने बजरंगबली मिनी राइस मिल के परिसर में प्रतिदिन की भांति खड़ा किया था।जिसके बगल में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 जी ए 7458 जिसका रंग ब्लू है जो कृष्णा सिंह बड़कागांव का खड़ा किया गया था। ट्रैक्टर को मैं गुरुवार की शाम में करीब 8:00 बजे घर जाने के दौरान उसी जगह खड़ा देखा,और जब सुबह छः बजे अपने मिल पर गया तो देखा की मील का मेन दरवाजा का गेट खुला हुआ है। अपने मिल के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि, मेरा और कृष्णा सिंह का दोनों ट्रैक्टर वहां से गायब है।जिसका मैंने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला ट्रैक्टर कब और कैसे चोरी कर ली गई इसकी किसी को कुछ जानकारी नहीं है। मील पर कोई भी नही था। उनके द्वारा करमचट थाना पहुंचकर थाना प्रशासन को इसकी जानकारी दिया गया, थाना प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए जांच के दौरान थिलोई गाँव के पुलिया के पास टैक्टर की टाली बरामद किया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से सम्पर्क करने पर बताया कि दो ट्रैक्टर चोरी होने की जनकारी आवेदन के माध्यम से दिया गया है स्थल निरीक्षण किया गया। जाँच के क्रम में ट्राली बरामद कर ली गई है। लोगों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर एक एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी अनुसंधान में जुटे हैं और विश्वास है कि जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ऐसे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम द्वारा करमचट थाना का प्रभार संभालने के बाद से कई चोरी के मामले में अज्ञात चोरों का उद्भेदन किया जा चुका है।
रिपोर्टर