
किसान सभागार में हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 30, 2022
- 343 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन।शुक्रवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा प्रखंड परीसर स्थित ई किसान भवन के सभागार भवन में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख घुरा सिंह यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के बारे में जानकारी देते हुए, कहा कि पोषण बच्चों के बेहतर भविष्य और समृद्ध समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।सरकार कुपोषण को मिटाने के लिए जी-जान से लगी हुई है।इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पौष्टिक पोषाहार का नियमित वितरण कराया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, ताकि पेट में पलने वाला बच्चा कुपोषण का शिकार न हो।महिला प्रवेशिका उषा देवी ने भी इस योजना के तहत जानकारी देते हुए, कहा कि कुपोषण को दूर करने का उपाय लोगों के बीच जागरूकता फैलाने से ही संभव हो सकेगा।इसके लिए बाल विकास परियोजना द्वारा जागरूक करने के लिए पोषण मेला का आयोजन किया गया है। आम लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। वही प्रवेशिका रीना केसरी ने पोषण का महत्व के बारे जानकारी दी साथ ही कहा कि सही पोषण से बच्चों की बढ़त अच्छी होती है, और बौद्धिक विकास होता हैं।सही पोषण से बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। उक्त अवसर पर उपप्रमुख सुनील कुमार यादव, बीडीसी डिग्री पासवान, बीडीसी प्रतिनिधि पेड़ा सिंह ,लड्डन अंसारी बाल विकास प्रखंड समन्यवक एकता कुमारी,डाटा ऑपरेटर अर्जुन सिंह ,सेविका पूनम देवी, निधि कुमारी, कपुराना देबी, किरण देवी, रिजवान ख़ातून लाजवंती देबी,कुमारी अंजलि , सहित नव चयनित सेविका गर्भवती महिला व 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे व उसकी माताये उपस्थित रही।
रिपोर्टर