दस पियक्कड़ हुए गिरफ्तार भेजे गए जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार देर रात तक नियमित गश्ती के दौरान रेलवे स्टेशन एवं लालापुर नहर के पास से नशे की हालात में देख दस पियक्कडो़ को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ लोगों द्वारा गुप्त सूचना के माध्यम से जानकारी दिया गया, कि देर रात तक इन जगहों पर नशेड़ी नशा के हालात में शोर-शराबे मचाते हैं। जिससे कि आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना की पुष्टि हेतु दल बल के साथ जब दोनों जगहो पर पहुंचकर जांच किया गया, तो कुछ लोगों को नशे के हालात में पाया गया। उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया तो डॉक्टर द्वारा शराब पीने की पुष्टि किया गया। जिस के जुर्म में 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति कुंदन कुमार ग्राम-नेवरास, दिनेश राम,महादेव राम, ज्ञानी राम सभी ग्राम-पांडेपुर, राजू सिंह ग्राम -भैसवला, आकाश कुमार, उपेंद्र पाल ग्राम-अकोढा़ ,विनोद पाल, बाबूलाल पासवान ग्राम-सकरी, उमाकांत चौबे ग्राम- असरवलिया सभी थाना कुदरा कैमूर के निवासी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट