
युवा साथियों को अधिकारी कर्मचारी व देश का सिपाही बनते हुए देखना चाहता हूं - सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 02, 2022
- 406 views
रामगढ़ कैमूर ।। रविवार 2 अक्टूबर पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में प्रतिभा खोज परीक्षा का चौथा आयोजन किया गया जिसके संयोजक पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह है, जिसमें बालक वर्ग से चंदन कुमार यादव एवं साजन वर्मा , बालिका वर्ग से साधना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया यह परीक्षा आने वाले समय में पंचायत से अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर नर्स कैशियर मैनेजर सेना का जवान आईएएस आईपीएस बनाने के लिए उनके दिमाग में सामान्य जानकारियों को भरने के लिए उनके बेहतर तैयारी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए ली जाती है।
इस मौके पर रामनिवास बिंद तेंदुआ से रामप्रताप शाह किशनपुरा से गुड्डू यादव बहपूरा से बिक्रम सिंह एवं बृजमोहन राम सिसौड़ा से अभिभावक के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही आप सभी साथियों से अनुरोध करता हूं अगले रविवार को आप सभी इस प्रतियोगिता परीक्षा में अपने घरों के बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चों को बेहतर तैयारी मिल सके बेहतर शिक्षा का माहौल बन सके। मुखिया प्रदीप कुमार ने कहा की भविष्य में अपने पंचायत से युवा साथियों को अधिकारी कर्मचारी बनते हुए देश का सिपाही बनते हुए देखना चाहता हूं इसलिए मैंने यह प्रतियोगिता परीक्षा शुरू की। अब अपने पंचायत के युवाओं और अभिभावकों के सपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं ताकि और भी बेहतर प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में कर सके। मुझे उम्मीद है आने वाला कल सिसौड़ा पंचायत के लिए सुनहरा होगा और अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को याद किया गया जिन्होंने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई हम सभी गांधी जी के मिशन स्वच्छ भारत एवं बिहार सरकार के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं। पंचायत में साफ सफाई का काम स्वच्छ गांव सुंदर गांव बनाने का कार्य स्वच्छता कर्मी वार्ड सदस्य पंचायत पर्यवेक्षक एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगातार चल रहा है और मैं अपने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह करता हूं की सप्ताह के 2 घंटे अपने आसपास के सब साफ सफाई और स्वच्छता पर श्रमदान करें जिससे हमारा आसपास हमारा क्षेत्र सुंदर और स्वस्थ हो सके जिस से आने वाली पीढ़ी बीमारियों से बच सकें जो पैसा हम अस्पतालों में इलाज कराने में जमा कर देते हैं स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण से वह पैसा हमारा बचा रहेगा । इसलिए हम सभी तैयार हो जाए और सिसौड़ा पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
रिपोर्टर