जदयू प्रदेश महासचिव अजीत सिंह ने कई गांवों का किया दौरा मुख्यमंत्री के संदेश को जन जन तक पहुंचाया

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। जनसंवाद व जनसंपर्क के दौरान जदयू प्रदेश महासचिव सह बक्सर लोकसभा संगठन प्रभारी अजीत सिंह उर्फ नन्हे सिंह मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया।इसी के तहत उन्होंने बड़ौरा, बिदामन चक, कालानी सिसौड़ा गांव मे लोगों कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया। बड़ौरा पहुंच कबड्डी प्रतियोगिता के साथ ही सिसौड़ा गांव पहुंच कार्यकर्ताओं से मिला।इसके बाद प्रखंड के विदामचक गांव पहुंचे अजीत सिंह को लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।साथ ही अजीत सिंह ने लोगों के बीच मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार (बिहार सरकार) द्वारा संचालित कार्यक्रमों को बताया गया।जिसमे मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 1के सफल कार्यक्रमों मे हर घर बिजली,सड़क,नली गली,मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,हर घर नल का जल योजना,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ,मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इत्यादि अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत से प्रफुल्लित होकर कहा कि मुझे आशा नही था कि इतने भव्य तरीके से मेरा स्वागत होगा। मै आपसभी का कर्जदार बन गया हूं। मै प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को रामगढ़ मे जनता के समस्या के निदान हेतु समय देता हूं।अगर किसी को प्रखंड या अन्य विभाग संबंधित समस्या हो तो वैसे लोग मुझसे मिल सकते हैं।विदित हो कि विदामनचक गांव मे प्रदेश महासचिव के पहुंचने से पूर्व ही गांव के लोग मुख्य सड़क पर इंतजार करते दिखे साथ ही प्रदेश महासचिव का स्वागत फूल माला डाल कर ग्रामीणों ने किया।वही गांव मे ही कार्यक्रम कर सबसे पहले गांव के समस्याओं से पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र प्रजापति व महासचिव को अवगत कराया। दोनों लोगों के द्वारा जल्द ही समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया गया।कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा लगाए जा रहे नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे सुन महासचिव ने गदगद भाव से कहा कि मुझे कुछ लोग कहते हैं कि स्वर्णों के बीच मुख्यमंत्री जी का आदर कम है लेकिन आज आपलोगों द्वारा लगाये जा रहे नारों से यह प्रतीत होता है कि आपलोग मुख्यमंत्री जी के कार्यों से खुश हैं।कार्यक्रम के बाद प्रदेश महासचिव कलानी बाजार पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिला।कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र प्रजापति,रामाशीष चौबे,रामानंद चौबे,अरुण चौबे,चंदन चौबे,विशेश्वर चौबे,राकेश चौबे,चंद्रहास उपाध्याय,भानू प्रताप चौबे ,अरविंद गुरुदेव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट