पटेल कॉलेज के पीछे जुए के अड्डे पर छापा, 6 गिरफ्तार; लाखों का सामान जब्त

सुअरन नदी किनारे चल रहा था बड़ा जुआ रैकेट, पुलिस ने बरामद किए नकद, बाइक और मोबाइल

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने पटेल कॉलेज के पीछे सुअरन नदी के किनारे एक बड़े जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकद, महंगी मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन सहित लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पटेल कॉलेज के ठीक पीछे सुअरा नदी के एकांत किनारे पर कुछ लोग न सिर्फ शराब का सेवन कर रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर जुआ भी खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम जब पटेल कॉलेज के पीछे सुअरन नदी के किनारे पहुंची, तो उन्होंने पाया कि लगभग 15 से 20 लोग एक गोल घेरा बनाकर जुआ खेलने में मशगूल थे। पुलिस की भनक लगते ही सभी जुआरी मौके से भागने लगे। लेकिन, पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 6 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए जुआरियों की पहचान पूछताछ के बाद इस प्रकार हुई: आकाश कुमार पुत्र कौलेश सिंह, निवासी इसिया, थाना चैनपुर; बेचू कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र शाह, निवासी मोकरी, थाना भभुआ; अभय कुमार पुत्र बलदाऊ सिंह, निवासी भभुआ वार्ड न-06, थाना भभुआ; सुरज कुमार पुत्र महेंद्र कुमार सिंह, निवासी सिवो, थाना भभुआ; राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय जयनाथ सिंह, निवासी दुमदुम, थाना भभुआ; और रामानंद सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, निवासी भभुआ वार्ड न-06, थाना-भभुआ। मौके से पुलिस ने नकद राशि 20,500 रुपये, 7 मोटरसाइकिलें जिनमें युपी65 ईडब्लू3445 (यमाहा आर-1-5, काला), बीआर45 क्यू1681 (स्पेलेंडर, काला), बीआर 45एम8578 (अपाची, काला), बीआर45 आर 8176 (अपाची, काला), बीआर24 एएन2648 (आर-1-5 यमाहा, ग्रे), बीआर45 एल8477 (पल्सर, काला), बीआर 4552513 (स्कूटी, आसमानी) शामिल हैं, 4 मोबाइल फोन और जुआ में प्रयुक्त ताश के पत्ते बरामद किया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट