डायल 112 पर तैनात ERV पूर्व सैनिक चालकों के द्वारा मांगों को लेकर एसपी को दिया आवेदन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 16, 2025
- 78 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर---- राज्यकर्मी का दर्जा, इंश्योरेंस ,सम्मान काम के बदले सम्मान वेतन, साप्ताहिक छुट्टी जैसी मांगों को लेकर शिवहर जिले में तैनात डायल 112 पर तैनात ERV पूर्व सैनिक चालकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के समक्ष धरना प्रदर्शन में शामिल होने एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर एक आवेदन सौंपा है।
डायल 112 पर तैनात शिवहर जिला के पूर्व सैनिक चालक सुधीर कुमार ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया गया है जिसमें डायल 112 पर तैनात पूर्व सैनिक चालकों की वेतन संबंधी एवं अन्य कई समस्याओं पर पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग को पत्र के द्वारा सूचित करने पर अब तक कहीं से कोई संताेजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है ,जिसके कारण कर्तव्य पर तैनात पूर्व सैनिक चालक में असंतोष एव रोष व्याप्त है।
112 डायल पर विभिन्न थानों के चालक सुधीर कुमार, चालक रामबाबू साह, राजीव कुमार झा, विनोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह, राम नंदन, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,सुमन कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह, पंकज कुमार ने बताया है कि पुलिस विभाग एवं सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए पूरे बिहार से डायल 112 के चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल (जब तक सरकार हमारी मांगों को मान ना ले) पर जाने हेतु एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।


रिपोर्टर