275000 रूपए राधा स्वामी संगठन के सामने से गाड़ी की डिक्की तोड़ ले उड़े चोर वारदात सीसीटीवी में हुआ कैद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 16, 2025
- 2548 views
मीडिया द्वारा थाना के सामने पीड़ित का बयान लेने से थाना प्रभारी की आपत्ति हास्यप्रद,
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा भभुआं रोड से निशान सिंह स्टेडियम रोड स्थित राधा स्वामी संगठन के पास मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ 275000 रुपए ले उड़े चोर वारदात सीसीटीवी में हुआ कैद। पीड़ित जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया ग्राम वासी संदीप कुमार ने बताया की 240000 रूपए उसने थैले में रखकर अपने पिताजी के साथ घर से लाया था,और पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुदरा अपने पिता के अकाउंट से 35000 रुपए निकलवाया था। जिसे गाड़ी की डिक्की में रखकर भभुआं कुदरा रोड से निशान से स्टेडियम रोड स्थित राधा स्वामी संगठन के कार्यालय के समीप खड़ा कर कार्यालय में किसी से मिलने चला गया। जब चार-पांच मिनट बाद वापस आया तो पाया कि मोटरसाइकिल की डिक्की खुला है और पैसे का थैला गायब हैं। पीड़ित द्वारा राधा स्वामी संगठन कार्यालय के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पास आता है और मोटरसाइकिल का डिक्की खोल पैसे रखे हुए बैग ले भागता है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा हैं। पीड़ित द्वारा आवेदन एवं सीसीटीवी फुटेज सौंप थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाया गया। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाता है या अथिकांश चोरी की वारदातों की भांति मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
मीडिया द्वारा थाना के सामने पीड़ित का बयान लेने से थाना प्रभारी की आपत्ति हास्यप्रद
वही जब पीड़ित थाना प्रभारी को आवेदन एवं सीसीटीवी फुटेज सौंप कर थाना परिसर से बाहर निकला तो अनेकों मीडिया कर्मियों द्वारा घटना से संबंधित जानकारी लेने हेतु पीड़ित का बयान दर्ज किया गया। जिस संदर्भ में थाना अध्यक्ष नंदु कुमार समेत थाना अंतर्गत कार्यरत अन्य अधिकारियों के द्वारा आपत्ती जताया गया जो कि हास्यपूर्ण है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि थाना परिसर या थाना परिसर के इर्द-गिर्द किसी भी तरह का वीडियो फोटो लेना मना है, इससे प्रशासन की गोपनीयता भंग हो रही है, यदि कोई वीडियो फोटो लेता है तो वह नियम के विरुद्ध है, यहां तक की थाना अध्यक्ष मीडिया को धमकाने सहित से लड़ने को भी तैयार दिखे। जबकि इसी थाना अध्यक्ष के द्वारा 1 लीटर भी शराब पकड़े जाने, न्यायालय के आदेश पर वारंटियों के पकड़े जाने यहां तक की एक भी शराबि के पकड़े जाने पर भी स्वत: अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए इसी थाना परिसर में फोटो वीडियो बनाकर मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के लिए बड़े शानो शौकात से भेजा जाता है, तो क्या थाना अध्यक्ष मीडिया को अपनी गुलाम समझ रहे हैं? जो उनकी उपलब्धियों का न्यूज़ प्रसारित करें और थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए लूट चोरी हत्या के वारदातों का प्रसारण ना करें।
क्या कहते हैं सूत्र
वही सूत्रों की माने तो थानाध्यक्ष द्वारा गोपनीयता भंग होने संबंधित चिंताएं सत्य प्रतीत होता है होता है, क्योंकि थानाध्यक्ष द्वारा कुछ टपोरी यूट्यूबरों को हर समय अपने इर्द-गिर्द रखते हुए आर्थिक लाभ देकर सिर्फ अपनी उपलब्धियों का प्रसारण करवाया जा रहा है। और वही सत्य कलमकारों के हाथ लेन देन का विडियो लग जाता है तो गोपनीयता भंग हो सकता है। जबकि पत्रकारों को यह स्वतंत्रता है कि वह कहीं भी किसी पीड़ित से उसके इच्छा अनुसार ऑडियो वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज कर सकता है। पर थाना अध्यक्ष द्वारा छोटी सी भी उपलब्धियां को मीडिया तक पहुंचाना और 275000 रुपए चोरी होने के बावजूद पीड़ित से मीडिया द्वारा थाना परिसर के सामने बयान लेने पर आपत्ति हास्य पूर्ण है और क्षेत्र के लिए चिंताजनक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि थाना अध्यक्ष अपराधों को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं, मात्र मीडिया के माध्यम से शानो शौकत बनाए रखना चाहते हैं।


रिपोर्टर