पिकअप व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर एक अन्य घायल

भभुआ।। कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी है पिकअप व बाइक की टक्कर से पिता की मौत हो गई वहीं पुत्र की स्थिति गंभीर बनी है। हादसे में एक और व्यक्ति घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद घटना भभुआ थाना क्षेत्र के बारे उच्च विद्यालय के पास की बताई जाती है जहां तीन लोग बाइक पर सवार होकर भभुआ बैंक मे अपना काम निपटाकर घर जा रहे थे।तभी बारे के समीप यह घटना घटित हुई।मृतक की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव निवासी गुड्डू सिंह जबकि दो घायलों में एक मृतक का उन्नीस वर्षीय बेटा मोहित कुमार व दूसरा घायल भभुआ निवासी विद्यासागर पटेल के रूप मे बताया जाता है।जख्मी मोहित को उचित इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल भभुआ मे चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट