टीकाकरण के बाद नवजात शिशु की मौत परिजनों का आरोप

भभुआ।।बुधवार को अहले सुबह कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना के दादर गांव मे एक नवजात शिशु की मौत का मामला प्रकाश मे आया है मृतक दादर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह व फूलमती देवी का तीन माह से ऊपर का पुत्र( नवजात शिशु) चतुर्भुज मौर्य है।मृत्यु उपरांत परिजन मृतक शिशु को गोद मे लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे और अस्पताल को ही मौत का जिम्मेदार ठहराने लगे।विदित हो कि फूलमती देवी अपने मायके कूड़ासन गांव आई थी उसी दरम्यान उसको सदर अस्पताल भभुआ में 21 जुलाई 2022 को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है जिसका नाम घर वालों ने चतुर्भुज रखा।अभी चतुर्भुज तीन माह से ऊपर का हुआ ही था कि बुधवार अहले सुबह नवजात शिशु की मौत हो गई ।परिजनों के अनुसार सदर अस्पताल भभुआ में 29 अक्टूबर 2022 को एनएम द्वारा टीकाकरण किया गया था जिसका प्रमाण टीकाकरण पत्र है। परिवार जनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया है कि सुई देने के कारण बच्चे में इंफेक्शन हुआ है, जिसके कारण  नवजात शिशु की मौत हो गई है।वहीं मौत का जिम्मेदार सदर अस्पताल को ठहराया और साथ ही सिविल सर्जन एवं स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि जिम्मेदार लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।मांग के दरम्यान दादर और कूड़ासन के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट