
प्रखंड परिसर में रवि महोत्सव का किया गया आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 04, 2022
- 418 views
रामपुर प्रखंड से रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
रामपुर कैमूर ।। प्रखंड मुख्यालय रामपुर के प्रांगण में शुक्रवार को रबी महाअभियान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया.जिसका प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव व विकास पदाधिकारी संजय पाठक राजधार सिंह कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के उपरान्त प्रमुख घूरा सिंह यादव मुखिया संघ अमरेंद्र पांडे और मुखिया दीपक कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायत के आये किसानों सहित महिलायों को महोत्सव में भाग लेने आये लोगो को अभिवादन के साथ कृषि सम्बन्धित अपने अस्तर से संक्षिप्त जनकारी दिये उसके बाद कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह व उप परियोजना निदेशक दोनो लोग द्वारा उपस्थित किसानों से कृषि सम्बन्धित अपनी अपनी समस्याओं को साझा करने को कहा. वही कुछ लोगो ने अपनी समस्या बताया जिसको सुन कृषि वैज्ञानिक श्री सिंह ने उनकी समस्या को निदान करते हुये किसानों को उन्नत व आधुनिक तरीके बताये ,पौधे के विकाश , वैक्ट्रिया , अनेको किस्म के घास के मारने का उपचार के विधि के साथ दवा का नाम बताया साथ ही पौधों में कम से कम यूरिया का उपयोग के साथ रोक थाम करने का सलाह दी ताकि आने वाले समय में मिट्टी का उर्वरक शक्ति नस्ट न हो जो यूरिया से दिन प्रतिदिन हमारे मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम होती जा रही है. साथ ही कृषि में जोर देते हुए कहा कि कटे हुए गेहूं व धान के डंठल को जलाने से सुष्म पोषक तत्व मिट्टी का जल जाते है, इस इस्थिति में मिट्टी वीमार हो जाती है ,इसके लिए मिट्टी का प्रथम वर्ष या तीन वर्षों के पश्चात अपने खेत की मिट्टी का जाँच कराये जिस तत्व जैसे किसी रासायनिक खाद , जैविक खाद या मिट्टी में जिस उर्वरक की आवश्यकता है उसका उपयोग करना चाहिए साथ ही श्री सिंह ने जोर देते हुए अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी ताकि मिट्टी का उर्वरक सकती बनी रहे.
विभीन्न योजनाओं पर किया गया जिक्र
कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न तरह की योजनाये संचालित की जाती है,जिस पर विस्तार से एटीएम अमन कुमार ने बताया कि आत्मा के तरफ से किसानों को परिभ्रमण व ट्रेनिंग के लिए केबीके अधौरा, पीएनएएस पटना सहित अन्य ट्रेनिंग स्थलों पर ट्रेनिग पाने का प्रावधान है जो किसान भाई इसका लाभ लेना चाहते ले सकते है .वही यह भी बताया कि सीएमसी योजना के तहत अनुदानित आठ किलो मसूर का बीज प्रखंड क्षेत्र के 20 से 25 किसानों को फ्री में दी गई. पोर्टल पर आवेदन कर्ता किसानों को अनुदानित दर से गेहूं का बीज दी जाएगी जो भी किसान लाभ लेना चाहते है उसका लाभ ले सकते है.
मौके पर उप प्रमुख सुनील कुमार सभी बीडीसी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश कुमार,अरुण कुमार,संदीप कुमार गीता कुमारी सभी किसान सलाहकार कृषि समन्यवज सहित प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्तित थे.
रिपोर्टर