
चैनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में पिकअप से 636.87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 04, 2022
- 331 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हजरा पुल से बीते मध्य रात्रि को शराब के बड़े खेप पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने शराब लेकर आ रहे एक पिकअप जिसका नम्बर BR 01GL0176 पिकअप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त कर लिया। पुलिस ने हजरा पुल पर पिकअप के तहखाने से 3360 बोतल अंग्रेजी शराब55 बोतल आर एस पैक 750 पीस रायल स्टैग 8 पीएम व आफिसर च्वाइस कंपनी का शराब बरामद किया गया। कुल 636.87 लीटर देशी शराब के साथ चैनपुर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है वहीं इससे संबंधित चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश से पिकअप में शराब लाया जा रहा है तत्काल एक टीम गठित कर चैनपुर के हजरा के पास वाहन को रूकवाया गया लेकिन वाहन तेज रफ्तार से भागना चाहा जहां पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पिकअप को घेरा गया एवं उसकी जांच पड़ताल कि गई जांच के क्रम में पिकअप के तहखाने से 636.87 लीटर अंग्रेजी देशी व विदेशी शराब बरामद कर पिकअप को चैनपुर थाना लाकर जब्त किया गया गिरफ्तार तस्कर में चंदन कुमार पिता रामविलास महतो पंचवटी नगर थाना बहादुरपुर पटना व गोलू कुमार पिता दिलीप महतो निवासी मूर्तलीगंज थाना मेहंदीगंज पटना के रूप में की गई है इसमें 636.87 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की गई है दोनों तस्करों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
रिपोर्टर