टेंपू व टाटा की लग्जरी कार मे टक्कर, एक कि मौत तो एक घायल

राजीव कुमार पाण्डेय 

रामगढ़।। सोमवार की संध्या लगभग 7 बजे रामगढ़ प्रखंड के सिसौड़ा गांव से उत्तर रोहियां गेट से दक्षिण जोहिया नामक स्थल पर नुआंव के तरफ से आ रही टेंपू को पीछे से टाटा की लग्जरी कार ने ठोकर मार दिया जिससे टेंपू चाट मे जाकर पलट गई जिसमे सवार एक महिला का पैर कट कर शरीर से अलग हो गया जो घटना स्थल पर बिखरा पड़ा नजर आया।वहीं एक तीस वर्षीय नौजवान को गंभीर चोटें आई है।सवार महिला जिसका पैर कट गया है उसकी पहचान नुआंव मे पदस्थापित नर्स उर्मिला कुमारी पति संजय चौधरी के रूप मे हुई है वही गंभीर रूप से चोटिल युवक सिसौड़ा गांव निवासी निलेश बिंद पिता शंकर बिंद के रूप मे हुई है जो शंकर शेफ्टिक शौचालय निर्माण मे मजदूरी का कार्य कर टेंपू पर सवार होकर घर लौट रहा था कि घर से एक किलोमीटर पहले ही यह अनहोनी घटी वहीं पैर कटी महिला का बुरा संयोग ही कहा जायेगा कि महिला का पति प्रतिदिन नुआंव स्वास्थ्य केंद्र बाइक से छोड़ने जाते थे लेकिन घटना के दिन नहीं गए थे इसी कारण नर्स महिला नुआंव स्वास्थ्य केंद्र पर बंध्याकरण कार्य कर  टेंपू पर सवार होकर अपना डेरा (किराये का कमरा)पर रामगढ़ के लिए आ रही थी कि रास्ते मे ही घटना के कारण पैर गवाना पड़ा।वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले टाटा लग्जरी गाड़ी सवार घटना स्थल से गाड़ी छोड़ भागने मे सफल रहे।गाड़ी छोड़ भागने का कारण एक्सीडेंट बाद पहिये का जाम होना है।घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची वहीं सिसौड़ा वासियों द्वारा दोनो घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज करने के बाद उचित इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया।वहीं समय से एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने के कारण परिजनों ने रामगढ़ रेफरल अस्पताल को लेट का जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया।विदित हो कि वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए जाने के क्रम मे चंदौली के पास घायल सिसौड़ा निवासी निलेश की मौत की जानकारी परिजनों द्वारा प्राप्त हो रही है।मृतक सादी सुदा है उसे छोटे छोटे तीन लड़के हैं।पत्नी का रोना देख सबका कलेजा चाक हो रहा था।वह बार बार यही कह रही थी कि अब बच्चों का परवरिश कौन करेगा।मौत की जानकारी के बाद से गांव मे मातमी माहौल व्याप्त है।कैमूर मे रफ्तार का कहर जारी है अभी कुछ दिन पहले छठ की संध्या ही घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उत्तर एक युवक सड़क दुर्घटना मे ही घटना स्थल पर मौत का शिकार हो गया था कि आज दूसरा मौत भी तेज रफ्तार के कारण हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट