
दो गांव के बीच नाली के पानी के निकासी लेकर कराया गया निपटारा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 263 views
रामपुर कैमूर से रामाकांत मिश्रा का रिपोर्ट
रामपुर, कैमूर ।। दो गावो के बीच पांडेपुर व झाली गांव के ग्रामीणों के विच झाली गांव के नाली के पानी के निकासी को ले पांडेयपुर सिवाना पर बाहा में नालि के पानीको गिराने को लेकर पांडेपुर के ग्रामीणों ने रोका।जिसकी जनकारी झाली गांव के ग्रामीणों द्वारा पंचायत राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति को दी गई। तत्काल मौके पर पहुंच पंचायत राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति द्वारा दोनों गांवों के लोगों को समझा बुझा विवाद का निपटारा किया गया। उपस्थिति लोगों से कहा कि बाहा जांच करा पानी की निकासी की जाएगी जो संबंधित हल्का कर्मचारी व राजस्व अधिकारी से नापी कराया जाए। नाली के पानी का निकासी की जाएगी वही यह भी बताया कि नाली सिवाना के कितना दूर तक लंबा गया है उसी के आधार पर नाली के पानी की निकासी की जाएगी। मौके पर तकनीकी सहायक धनंजय कुमार पंचायत सचिव टेक्नीशियन परवेज अंसारी और सभी ग्रामीण जनता दो गांव के जनता मौजूद थे।
रिपोर्टर