प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा से किया जा रहा खिलवाड़

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत रामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री जच्चा बच्चा जांच योजना के तहत, समय-समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर, प्रखंड के गर्भवती महिलाओं का जच्चा बच्चा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच किया जाता है, एवं उचित सलाह दिया जाता है। पर बुधवार को प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जच्चा बच्चा जांच योजना के क्रम में बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिला।गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए बुलाया गया था। पर महिलाओं के लिए किसी भी तरह का कोई व्यवस्था नहीं दिया गया यहां तक के शेड की कमी होने की वजह से काफी समय तक महिलाओं को धूप में खड़ा रहना पड़ा। इतना ही नहीं आगंतुक महिलाओं के लिए पीने की पानी तक की व्यवस्था नहीं किया गया। गर्भावस्था ऊपर से धूप उसके बावजूद भी पानी ना मिलने की वजह से प्रखंड के दामोदरपुर ग्रामवासी पुष्पा देवी एवं बाजीपुर ग्रामवासी खुशबू कुमारी गस्त खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई।आनन-फानन में उपस्थित महिलाओं द्वारा अन्यत्र जगह से पानी लाया गया, और पानी का छींटा मारने के बाद महिला होश में आई। महिलाओं का कहना है कि हम लोग के सुबह 10:00 बजे से लाइन में लगे हैं 1:00 बज गया पर अभी तक एक बूंद पानी नहीं मिला।जबकि इसके पहले जांच के लिए हम लोग आती थी तो बिस्कुट और पानी का व्यवस्था किया जाता था, पर इस बार पानी तक नसीब नहीं हुआ। इस विषय पर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजय कुमार से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि मैनेजर से बात कीजिए वही मैनेजर साहब का कहना है प्रभारी सर बताएंगे। यानी कुल मिलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया। विभाग के उच्च पदाधिकारियों से आग्रह है कि मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्यवाही करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट