नशामुक्ति दिवस के अवसर पर चयनित छात्रा को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। मद्यपान निषेध को लेकर जिलें के 17 छात्र छात्राओं को चयन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सभागार में आयोजित मद्यपान बंद को लेकर चयन छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित। जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट, एवं पुस्तक की भेंट की गई। वहीं नुआंव स्थित कैमूर कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रृष्टि सिंह कैमूर जिलें में तीसरे स्थान पर चयनित को सभागार में बैठे तमाम अधिकारी के देख रेख में नशामुक्ति दिवस पर मद्यपान बंद घर घर आनंद के स्लोगन के साथ बोलने का मौका मिला। जहां कैमूर कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसीपल ग्यासुद्दीन खां ने बताया कि पहली बार हमारे स्कूल के नशामुक्ति दिवस पर छात्रा श्रृष्टि सिंह का तीसरे स्थान पर चयन किया गया है, जिसके कारण आज हमलोग जिलों में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित हुए है। वहीं जिलें के ऐसे कई क्षेत्र से आए छात्र- छात्राएं को शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नशामुक्ति दिवस पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में प्रखंड के नोडल शिक्षक ने बताया कि जिलें के कई ऐसे कई स्कूल से प्रतिभागी चयनित हुए थे, जो आज जिला शिक्षा कार्यालय पर नशामुक्ति दिवस पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट