खबर का दिखा असर अंचल पदाधिकारी व मुखिया ने आपसी सहमति बनाते हुए सड़क निर्माण कार्य को कराया संपन्न

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नेवरास पंचायत के मौजा बजरकोना व पटखौलिया, थाना नंबर 655 खेसरा 38 पर, पंचायत के मुखिया व अंचल पदाधिकारी द्वारा, आपसी सहमति बनाते हुए कच्ची सड़क निर्माण कार्य को संपन्न कराया गया ।

AB News : जाने ठाणे जिले में कहा जुटे कश्मीर से कन्याकुमारी तक के शंकराचार्य, मठाधीश

आपको बताते चलें कि उक्त भूमि को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कृषि के कार्य में उपयोग किया जाता था। जिससे कि बजरकोना ग्रामवासी सूरज जायसवाल को मुर्गी फार्म पर आने जाने का रास्ता अवरुद्ध था। साथ ही लगभग 5 बीघा जमीन आवागमन  बाधित होने की वजह से कई वर्षों से परती रह जाता था। पीड़ित द्वारा आवागमन हेतु पदाधिकारियों से अतिक्रमित भूमि को  अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनेकों बर्षो से गुहार लगाया जा रहा था। परिणाम स्वरूप भभुआं अपर समाहर्ता के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार द्वारा 22 नवंबर को स्थल पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था। जिसे की पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू द्वारा सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध कर दिया गया था। जिससे कि पीड़ित परेशान था। जिला अपर समाहर्ता के आदेशों को उलंघन होते देख, संदर्भ में अखिल भारतीय समाचार पत्र में प्रमुखता से उठाया गया। जिसके उपरांत पंचायत के मुखिया पिंटू सिंह द्वारा संवाददाता से वार्तालाप करते हुए जानकारी दिया गया कि सड़क निर्माण कार्य कच्ची ना करा कर हम अपने फंड से पक्की करण कराना चाहते हैं। जिस संदर्भ में पंचायत के मुखिया एवं अंचल पदाधिकारी द्वारा आपसी सहमति बनाते हुए 27 नवंबर को कार्य प्रारंभ करते हुए 28 नवंबर तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराया गया। जिससे कि पीड़ित सूरज जायसवाल सहित उनके परिजन संतुष्ट नजर आए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट