ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की मौके पर मौत, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

रिपोर्ट-: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखण्ड के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव रोड़ के समीप एक ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह 12 बजे के करीब कुढ़नी गांव के निवासी महातिम यादव (45 वर्ष), पुत्र धर्म कुमार यादव (15 वर्ष), व भतीजा अपने ट्रैक्टर से खेत पर धान की बोझ लाने के लिए जा रहें थे, तभी कुढ़नी-कम्हारी मोड़ के समीप ट्रैक्टर का तेल खत्म हो गया। जहां ड्राईवर महातिम यादव ने निकट पेट्रोल पंप जाने के लिए ट्रैक्टर के आगे जा ही रहें थे, तभी ट्रैक्टर पर बैठे पुत्र धर्म यादव व उनका भतीजा मनीष कुमार ने ट्रैक्टर में चाभी लगाकर गाड़ी को स्टार्ट कर दिया। जहां ट्रैक्टर आगे की ओर चल पड़ी, जहां पैदल जा रहें पिता को पीछे से ट्रैक्टर उनके शरीर के ऊपर चढ़ गई, जहां ट्रैक्टर में दबे पिता व पुत्र की मौके पर मौत हो गई, एवं उनका भतीजा मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाहा में पलट गई। मौके पर ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे पिता व पुत्र को बाहर निकाला गया, जहां पिता व पुत्र की मौत हो गई थी। तथा गंभीर रूप से घायल भतीजा को स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लीनिक में रेफर कर दिया गया। जहां घायल युवक की स्थिती गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची कुढ़नी थाना पुलिस ने पिता व पुत्र का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को गंभीर स्थिती को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उनका ईलाज जारी है। वहीं इस दर्दनाक मौत को लेकर गांव में गमगीन का माहौल बनी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट