ट्रेन दुर्घटना में 2 लोगों की मौत

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा रेलवे स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति का मौत हो गया, तो ट्रेन की चपेट में आने से कुदरा स्टेशन से पश्चिम करीब 1 किलोमीटर दूरी पर एक व्यक्ति की मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से उतरन के क्रम में अररिया से भभुआं चावल मिल में कार्य करने के लिए आ रहे मजदूर की मौत हो गया, साथ में उसका पुत्र भी था जिसे कि लोगों द्वारा बचा लिया गया। दूसरी घटना कुदरा स्टेशन से करीब एक  किलोमीटर की दूरी पर पोल संख्या 598/19 के पास ट्रेन की चपेट में आने से45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का मौत हो गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट