अज्ञात ट्रैक्टर ने टेंपो में मारा टक्कर एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के चनवख प्राथमिक विद्यालय के समीप, कुदरा चेनारी पथ पर अज्ञात ट्रैक्टर ने टेंपो में मारा टक्कर एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा चेनारी पथ पर कुदरा थाना क्षेत्र के चनवख प्राथमिक विद्यालय के समीप, कुदरा की ओर से चेनारी के लिए जा रहे टेंपो में पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेंपो पलट गया, ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गया,और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा कुदरा थाना अध्यक्ष को तत्काल सूचित किया गया। थाना अध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासनिक कर्मियों की मदद से सभी घायलों को तत्काल इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया। तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा समुचित इलाज हेतु भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। मृतक का नाम रतन मिश्रा पिता रविंद्र मिश्रा ग्राम- चेनारीडीह, थाना- चेनारी, जिला-रोहतास, गंभीर रूप से घायल अरुण राम पिता बंटू राम, ग्राम-मुजिया, थाना-कुदरा, जिला-कैमूर, विजय कुमार पिता लक्ष्मी चंद्रवंशी, ग्राम-सियरवां, थाना-संझौली, जिला- रोहतास, दीपक कुमार पिता सुदर्शन राम, ग्राम- नारायणपुर, थाना-चेनारी, जिला- रोहतास के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट