
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 02, 2022
- 343 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसेज रेलवे ओवर ब्रिज के पास, ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज ग्रामवासी श्री राम सिंह अपने घर से नसेज गुमटी के समीप स्थित नाई के दुकान पर दाढ़ी बाल कटवाने के दिए जा रहे थे, कि रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे कि गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा परिजनों को सूचित किया गया, परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर अपने निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत, घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए, समुचित इलाज हेतु वाराणसी के लिए रेफर किया गया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।
रिपोर्टर