पोस्टमैन और पिन कोड दोनों बदले

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड स्थित पोस्ट ऑफिस नेवरास का पिन कोड एवं पोस्टमैन दोनों बदल गए। आपको बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत, विगत अप्रैल के महीने में नई पोस्ट ऑफिस खोला गया था। जिसके प्रभार में सकरी डाकघर में कार्यरत कर्मी अरविंद कुमार राम के द्वारा, प्रभार में रहते हुए नेवरास पोस्ट का कार्य देखा जाता था। जिसमें पोस्ट ऑफिस अंतर्गत कार्य के लिए पते के रूप में  में पिन कोड 821108 लिखा जाता था। 19 दिसंबर दिन सोमवार को अरविंद कुमार राम द्वारा नए पोस्ट मास्टर के रूप में कंचन कुमारी को प्रभार सौंपा गया। साथ ही विभाग के निर्देशानुसार पिन कोड भी बदला गया। जिसके तहत अब पिन कोड के रूप में 821114 का प्रयोग किया जाएगा। उनके द्वारा बताया गया कि अब पूर्वाहन 9 बजे से अपराहन 1 बजे के बीच डाक टिकट राजस्व टिकट सहित सभी तरह के डाक से जुड़ी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस पोस्ट ऑफिस से नेवरास, डिहरा, गोलउडीह,भैसौला, बजरकोना,पांडेयपुर,कोन्ही,अकोर्ही के लोग सीधे तौर पर डाक सेवाओं से लाभान्वित होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट